This post has been told about Surdas
Life introduction -
सूरदास एक हिन्दी के साहित्यकार कवि थे । कवि सूरदास का जन्म 1478 इस्वी में आगरा के समीपवर्ती ग्राम रेनुकता नामक ग्राम में हुआ था । बॉलभाचर्या के पुत्र बिथालनाथ ने अस्तचाफ की स्थापना की । जिसमे सुर को स्थापित किया गया । सुर के अंधत्व को लेकर विवाद उन्होंने अपनी रचनाओं में श्री कृष्ण की लीलाओं का चित्रण किया । और रूप रंग की जो परिकल्पनाएं की है । उनके आधार पर जनमांध होना असमअ सा प्रतीत होता है । अर्थात 1583 इस्वी में सूरदास जी की जीवन लीला समाप्त हुई ।
रचनाएं - अनेक खोजो के हाा पर सूरदास के नाम से प्राप्त
उनकी संख्या लगभग 25 के आस पास पहुंची । लेकिन इनमें तीन ही प्रमाणिक मानने के तर्क है । सूरसागर , सुर सुरावली , साहित्य लहरी ।
Add Your Comments