-->

Follow Us

Comments

Construction of statue of unity full details






               निर्माण -  31 - 10 - 2018

स्टैचू ऑफ यूनिटी गुजरात में बनाई गई है  । यह मूर्ति सरदार ब्लभभाई पटेल की है । इस मूर्ति को बनाने में लगभग 4 - 5 साल लगे है । इस मूर्ति को बनाने  में लगभग  3000 करोड़ का खर्च हुआ । इस मूर्ति की उचाई  (182) मीटर है । वैसे तो सिर्फ मूर्ति की उचायी (167) मीटर है । जिसको एक बेश पर खड़ा किया गया है । जिस बेष की उछाई  (25 ) मीटर है । इसलिए इसकी पूरी उच़ाई  (182) मीटर मनी जाती है । इस प्रतिमा की उचाईं  स्टैचू आफ लेबर्टी से भी ऊंची है । लेकिन 3000 करोड़ खर्च करके इस मूर्ति का वजन  67000 मीट्रिक टन है ।  इस मूर्ति को गहराई में रखकर बनाया गया है । लेकिन मूर्ति को पानी के बहाव से बचने के लिए इसे कुछ ऊचाई पर बनाया गया है । स्टैचू आफ यूनिटी प्रति सेकेंड 60 मीटर के दबाव को सहन कर सकती है । इस मूर्ति के चेहरे की उचाई 30 फिट और हाथ 70 फिट और पैर की ऊचाई 85 फिट है । इस मूर्ति को 7-8 किलोमीटर की दूरी से देखा जा सकता है । इस मूर्ति पर हवा और पानी का भी प्रभाव नहीं पड़ेगा । सबसे कम समय में बनाने वाली यह मूर्ति स्टैचू ऑफ यूनिटी ही है । 

In English ------ Construction - 31 - 10 - 2018



Statue of Unity is made in Gujarat. This idol belongs to Sardar Blubhbhai Patel. It takes about 4-5 years to build this idol. About 3000 crores spent in making this idol. The height of this statue is (182) meters. By the way, only the statue is elevated (167) meters. Which has been erected on a bash. The fate of which is the excitation (25) meters. Therefore its full height (182) meters is considered. The height of this statue is higher than the Statue of Laboratory. But by spending 3000 million, the weight of this idol is 67000 metric tons. This idol is made in depth. But to avoid the drowning of the statue, it has been built on some highs. The Statue of Unity can tolerate the pressure of 60 meters per second. The height of the face of this statue is 30 feet and the hand 70 fit and the height of the foot is 85 ft. This idol can be seen from a distance of 7-8 kilometers. This idol will not have any effect on air and water. The statue of Unity is the only statue to be built in the shortest possible time.



Add Your Comments

Disqus Comments